5 अप्रैल तक का जानिए अपना राशिफल?

30 मार्च से 5 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके?

कुंभ राशि - रवि-सोमवार तक घरेलू कार्य में व्यस्तता, घर से बाहर भी आराम करने का वक्त कम मिलेगा, सुख-सामग्री की मरम्मत एवं कुछ खरीददारी पर खर्च, थोड़ी मानसिक अशांति रहेगी. मंगल-बुधवार के दिन तक लाभकारी परिवर्तन, छोटी-लंबी यात्रा, नए कार्य मे संलग्नता, कुछ पुराने कार्य पूरे होंगे. वृहस्पतिवार से शनिवार का दिन मानसिक अशांति, खर्च की अधिकता, विवाद-मतभेद, आर्थिक क्षति, कुछ महत्वपूर्ण कार्य बनते-बनते रह जायेंगे. अतिरिक्त धैर्य की आवश्यकता पड़ेगी. पीले खाद्य पदार्थ एवं पीले वस्त्र का प्रयोग लाभप्रद रहेगी.

 
 
Don't Miss